पंजीकरण संख्या KNJ/01159/2023-2024 - साथी फाउंडेशन - हमेशा आपके साथ

हमारे बारे में

Edge

हमारी कहानी

साथी फाउंडेशन की शुरुआत 2023 में हुई है। जब दोस्तों का एक समूह समाज को कुछ वापस देने के इरादे से एक साथ आया था। वे सभी संस्थापक अपने महान सामाजिक सुधारकों के विचार और दर्शन से प्रेरित थे, जिन्होंने प्रचारित किया कि "स्थिरता, सामाजिक समानता और संसाधनों पर समान अधिकार अब व्यावसायिक समस्याएं हैं ..." और कॉर्पोरेट नेता सरकारों से अकेले उन्हें हल करने की उम्मीद नहीं कर सकते।

1990 के दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण ने इन विचारो को किस चीज से प्रेरित किया, जो अपने साथ अपार अवसर लेकर आया। व्यापार पुनर्जीवित हुआ, और भारत न केवल एक बाजार बन गया, विकसित दुनिया के लिए एक निवेश संभावना भी बन गया। परन्तु इससे भारत में सामाजिक एवं आर्थिक असमानता में भी तीव्र वृद्धि हुई है । इन सब असमानता को दूर करने के लिये हमारा एक प्रयास है और समाज के प्रती हम सब अपना योगदान दे सकते हैं।

उत्साह से भरकर साथी फाउंडेशन के संस्थापकों ने अपने सपने को आकार दिया और साथी फाउंडेशन का जन्म हुआ। हम सब जमीन पर वास्तविक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है, और परिवर्तन लाने की प्रकिया में समाज और व्यवसायों को समावेशी बनाती है।

अपने रास्ते पर, हमें कई कठिन विकल्प बनाने हैं और लगातार नवाचार करना है- चाहे वह सेवा-वितरण दृष्टिकोण के माध्यम से जमीन पर काम करना हो, प्रबंधन के सिद्धांतो का अभ्यास करना हो और विकास क्षेत्र में व्यवसाय जैसा दृष्टिकोण अपनाना हो ।

दृष्टि

  1. विकास के जीवन-चक्र दृष्टिकोण के साथ वंचित बच्चों और परिवारों के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना।
  2. नागरिक संचालित परिवर्तन के दर्शन के माध्यम से परिवर्तन प्रकिया में सकिय रूप से संलग्न होने के लिए देश भर में नागरिक समाज को सक्षम करें।
  3. अग्रणी ज्ञान और प्रौद्योजगकी संचालित , अभिनव और स्केलेबल विकास संस्थान के रूप में उभरने के लिए शासन के उच्चतम मानकों को अपनाना ।

हम कैसे काम करते हैं

साथी फाउंडेशन एक स्वयंसेवी कार्यकर्ताओ का संगठन हैं । इसके कार्यकर्ता शहरी एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक में लोंगो तक साथी फाउंडेशन के विज़न और उद्देश्य का प्रचार एवं प्रसार करते हैं । तथा आमजन को साथी फाउंडेशन में सदस्य बनने के लिए प्रेरित करते हैं । इसके साथ ही हम वंचित एवं जरूरतमंदों की पहचान करके उनकी आवश्यक मदद करते हैं ।

हम पर भरोसा क्यूँ करें

हमारा वादा है की विश्ववसनीता और जवाबदेही हमेशा साथी फाउंडेशन के लिए बेंचमार्क रहेगा । और प्रक्रियाओं और प्रथाओं में सुशासन के सिद्धांतो को बढावा देने के माध्यम से हासिल किये गए हैं। हमारे पास धन के उपयोग में पूर्ण पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए हम नवीन तकनीकी का प्रयोग के लिए वचनबद्ध हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता

Member Image तेज सिंह वर्मा
एडवोकेट, कौशाम्बी
Member Image डॉ एस सिंह कुशवाहा
कन्नौज
Member Image धर्मेन्द्र कुमार
पत्रकार, कयामगंज
Member Image मूलचंद्र माहौर
हाथरस
Member Image मिथलेश कुमार
टेक्निशन, इटावा
Member Image नसीम खान
मैनेजर, कन्नौज
Member Image वीरभान
बिजनेसमैन, कन्नौज
Member Image रजनी वर्मा
उरई

हमारे बारे में

साथी फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो समाज की बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संगठित और स्थापित किया गया है जिसमें गरीब बच्चों की आर्थिक मदद करते हैं। और पढ़े

संपर्क करे

Krishna Nagar Nasrapur Kannauj

Mobile: +91 - 9450694394

Email: sathifoundation.org@gmail.com

Copyright © 2023, Sathi Foundation. All Rights Reserved. Website by Dharmishi Technologies